Chhapra Desk – सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि जिला परिषद हेतु चयनित सदस्यों का शपथ ग्रहण तत्पश्चात अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु मतदान एवं मतगणना 03 जनवरी 2022 को सारण समाहरणालय सभागार में संपन्न होगा. जिसको लेकर सभी सदस्यगणों को आवश्यक कागजात के साथ ससमय उपस्थित रहने को कहा गया है.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव हेेेतु 10:30 बजे से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक सभी सदस्यों का उपस्थिति होगी. 11:30 बजे से 11:55 बजे पूर्वाह्न तक शपथ ग्रहण होगा. 11:55 बजे पूर्वाह्न से 12:10 बजे अपराह्न तक अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल होगा. वहीं 12:10 से 12:15 बजे अपराह्न तक संवीक्षा, 12:20 बजे अपराह्न तक नाम वापसी, 12:40 बजे अपराह्न तक सविरोध निर्वाचन की स्थिति में मतपत्रों की तैयारी होगी. 12:40 से 01:40 बजे अपराह्न तक आवश्यक हुआ तो अध्यक्ष हेतु मतदान होगा और अपराह्न 02:10 तक मतगणना का कार्य होगा. 02:40 बजे तक परिणाम घोषणा एवं शपथ/प्रतिज्ञा का कार्यक्रम आयोजित होगा.
जिला परिषद अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष पद हेतु अपराह्न 2:55 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल होगा. 3:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, अपराह्न 3:10 तक नाम वापसी, अपराह्न 3:25 बजे तक सविरोध निर्वाचन की स्थिति में मतपत्रों की तैयारी होगी, यदि आवश्यक हुआ तो 3:25 से 04:00 बजे अपराह्न तक मतदान होगा. तत्पश्चात 04:30 बजे तक मतगणना एवं 05:00 बजे अपराह्न तक परिणाम घोषण एवं शपथ/प्रतिज्ञा का कार्यक्रम निर्धारित है.