सारण : साईबर अपराधियों ने कोरोना वैक्सीन डोज वेरिफिकेशन के नाम पर कॉल कर खाते से उड़ाए 33,967 रुपए

Chhapra Desk – साईबर अपराधी लोगो की गाढी कमाई का पैसा उड़ाने के लिए  आए दिन नए-नए तरीके ईजाद कर रहे है. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के फकुली गांव का है. जहां, एक युवक के फोन नंबर पर कॉल कर अपराधियो ने कोरोना सेकेंड डोज वेरीफिकेशन के नाम पर एक ओटीपी भेज कन्फर्म करने की बाते कही और जैसे ही युवक ने ओटीपी कन्फर्म किया उसके दो अलग अलग खातो से कुल 33,967 रूपये साफ हो गए.

इस संबंध मे स्थानीय थाने को एक आवेदन दे पीड़ित फकुली   गांव निवासी युवक अर्जुन कुमार सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमे पीड़ित युवक ने बताया है कि दोपहर उसके मोबाइल पर कोरोना टीका सेकेंड डोज वेरीफिकेशन के नाम पर एक फ्राड काल आया जिसमे  बताया गया कि आपके परिवार मे दो लोगो का कोरोना सेकेंड डोज का टीका बाकी है.

जिसके वेरीफिकेशन के लिए एक आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जा रहा है उसे कन्फर्म करे जिसे कन्फर्म करते ही युवक के एयरटेल पेमेंट बैंक तथा बैंक आफ इंडिया शाखा छपरा के दो अलग अलग खातो से कुल 33,967 रूपये गायब हो गए जिसका मैसेज आते ही युवक के होश उड़ गए.वही पीड़ित युवक ने बताया कि जब उसके मोबाइल पर यह कॉल आया तो उसे बताया गया कि हम सदर अस्पताल से बोल रहे है,उसके बाद ओटीपी भेज  कन्फर्म करने की बाते कही गई.

वही पीड़ित युवक की माने तो  जिस दिन यह घटना  हुई, ठीक उसी दिन कुछ समय बाद उसके गांव मे भी तीन अन्य लोगो के  मोबाइल पर ऐसी ही सूचना आई  इससे पूर्व उसके साथ घटित इस घटना की चर्चा गांव मे फैल चुकी थी जिससे बाकी अन्य लोग अलर्ट हो चुके थे. इस संबंध मे मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर  प्राप्त साक्ष्यो के आलोक मे अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़