सिकटा सीएचसी में वैक्सीनेशन सेंटर पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप ; कमरे को किया गया सील

Sikta Desk – सिकटा सीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. आननफानन में वैक्सीनेशन रूम को सील कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद तथा वेरिफायर चंदन दोनों जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके बाद रूम को बीडीओ मीरा शर्मा और वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ मो नजीर के देखरेख में सील कर दिया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ श्रीमती शर्मा ने बताया कि पूरे प्रखंड में आठ एक्टिव केस हो गए है।जरूरत के हिसाब से सभी को होम कोरेनटाईन किया गया है. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए विशेष ध्यान रखने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि सावधानी बहुत जरूरी है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है.

साभार – अमर कुमार सिकटा

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़