Chhapra Desk – सारण जिला के प्रभारी मंत्री सह विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मौलाना मजहरुल हक जयंती समारोह के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उनकी कीर्ति हमेशा अमर रहेगी. वही सारण डीएम ने मौलाना मजहरूल हक जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं बैरिस्टर मौलाना मजहरुल हक की 153वीं जयंती राजकीय उत्सव के रूप में मनाई गई है. उन्होंने कहा कि मौलाना साहब के पदचिह्नों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं अन्य वक्ताओं ने उन्हें आपसी एकता व शांति का प्रतीक बताया. साथ ही चंपारण सत्याग्रह के दौरान उनकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला.
इस मौके पर सारण एसपी संतोष कुमार, पूर्व विधान पार्षद सलीम परवेज, शोभा देवी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.