Chhapra Desk – छपरा शहर में कालीचरण उर्फ शुभरंजन की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जहां सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए मामले की छानबीन को लेकर भगवान बाजार थाना पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंची. इस सूचना के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग नरम पड़े और सड़क से जाम हटाया गया. इस दौरान भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा दल बल के साथ स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां मृत युवक के कपड़े को स्निफर डॉग से सुंघाया गया और स्निफर डॉग आसपास के मोहल्लों में चक्कर लगाता रहा. लेकिन काफी देर तक मोहल्ले का चक्कर लगाने के बाद डॉग पुनः शकलदेव राय के घर पर पहुंचा, जहां परिजनों की चीख से माहौल गमगीन हो रहा था. हालांकि समाचार प्रेषण तक डॉग स्क्वायड की टीम भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है. वही हत्या के कारण एवं उस मामले में भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
बिसरा रिपोर्ट आने से खुलेगा राज
भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टक्कर मोर मोहल्ला निवासी सकलदेव राय के पुत्र कालीचरण उर्फ शुभरंजन की मौत का राज बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही ज्ञात हो सकेगा. क्योंकि, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद भी चिकित्सक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सके हैं. जिसको लेकर शव का बिसरा जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. अब सबकी निगाहें एफएसएल रिपोर्ट पर टिकी हुई है.