Chhapra Desk- देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन 25 दिसंबर को छपरा शहर के राजेंद्र महाविद्यालय खेल मैदान में बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक चमार, कैट के प्रमंडलीय अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण प्रकाश एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा किया जाएगा. प्रत्येक वर्ष होने वाला इस प्रीमियर लीग का समापन 4 जनवरी को होगा.
वरुण प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार एवं उत्तर प्रदेश की टीमें हिस्सा ले रही है. आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए बिहार सरकार के मंत्री मैच का उद्घाटन करेंगे. यह टूर्नामेंट राजेंद्र महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में संपन्न होगा. विजेता टीम को 25 हज़ार नगद और उपविजेता टीम को 11 हज़ार नगद दिया जाएगा. पिछले पाँच वर्ष से आयोजित होता आ रहा है. भविष्य में इस क्रिकेट टूर्नामेंट को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा.
इस अवसर पर मुन्नू सिंह, छोटू राय कृष्ना यादव, टिंकू राय, रजनीश यादव, गोलू सिंह, अमित यादव, राहुल कुमार, अमित यादव, राहुल कुमार, रिंकू कुमार, धनु कुमार, सरोज राय, गुड्डू कुमार, बिकास बाबा आदि उपस्थित थे.