भगोड़ा पुलिस पदाधिकारी को एसएसपी ने किया निलंबित ; छापामारी के दौरान शराब माफियाओं के पार्टी से हुए फरार

भगोड़ा पुलिस पदाधिकारी को एसएसपी ने किया निलंबित ; छापामारी के दौरान शराब माफियाओं के पार्टी से हुए फरार

CHHAPRA DESK –  ‌सारण जिला के जनता बाजार थाना अंतर्गत थाना से महज 50 गज की दूरी पर स्थित ज्योति लाल सोनी के आवासीय परिसर में बीती रात शराब पार्टी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से तीन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया, जबकि जनता बाजार थाना के दारोगा बनियान में ही फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि उस दौरान शराब पार्टी में नर्तकियों के ठुमके भी लग रहे थे. उस दौरान किसी के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस पदाधिकारी को दे दी गई. जिसके बाद जनता बाजार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ वहां छापेमारी करने के लिए पहुंचे.

तब तक यह सूचना शराब पार्टी में शामिल दरोगा को लग चुकी थी. जिसके बाद वह गंजी बनियान पहने ही वहां से भाग निकला. वहीं ठुमके लगा रही नर्तकियों को उस घर के पीछे के दरवाजे से भगा दिया गया, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों के द्वारा बना लिया गया. बताया जा रहा है कि जनता बाजार थाना के पु०अ०नि० अरविन्द कुमार के द्वारा ही शराब पार्टी रखी गई थी. जिसकी पुष्टि वहां से गिरफ्तार तीनों लोगों के द्वारा किया गया है.

एसएसपी ने लिया संज्ञान भगोड़ा पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि जनता बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, जनता बाजार थाना के द्वारा दयालपुर रोड स्थित ज्योति लाल सोनी, सा०-दंदारापुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण अपने आवासीय मकान में शराब का पार्टी किया जा रहा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संदर्भित स्थल पर विधिवत छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में पु०अ०नि० अरविन्द कुमार वहां नहीं पाये गये पर तीन व्यक्ति उपस्थित पाये गये. पूछताछ के क्रम में उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि ये लोग पु०अ०नि० अरविन्द कुमार के परिवार व गांव के है. बात-चीत के दौरान शराब पीने की गंध उनके मुंह से आ रही थी.

तदोपरान्त तीनों व्यक्तियों के शराब सेवन के संदर्भ में ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तो तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई. तत्पश्चात उनके विरूद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया गया. जबकि इस घटना के बाद पु०अ०नि० अरविन्द कुमार का मोबाइल स्विच ऑफ रहा. तब जनता बाजार के अन्य संभावित जगहों पर खोज-बीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उनके मोबाइल पर कॉल करके सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु सम्पर्क स्थापित नहीं हो पाया. इस प्रकार पु०अ०नि० अरिवन्द कुमार, जनता बाजार थाना द्वारा बिना किसी सूचना दिये ही अपने कर्तव्य एवं आवासन स्थल से अनुपस्थित हैं.

उपरोक्त घटना से स्वतः स्पष्ट होता है कि पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, जनता बाजार थाना के विरूद्ध प्रथम दृष्टया से यह सत्य प्रतीत होता है कि इनके द्वारा मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन कर अन्य व्यक्तियों के साथ शराब पार्टी का आयोजन व सेवन कराया गया है. उक्त घटना के संबंध में जनता बाजार थाना द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, जनता बाजार थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया एवं 07 दिनों के अन्दर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

 

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़