
CHHAPRA DESK – बीते गुरुवार, 17 जुलाई की सुबह पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर पांच अपराधियों ने इलाजरत गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोलियों से वर्षा कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. यह सब सुपारी किलर तौसीफ बादशाह के द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर किया गया. जिसे गैंगवार का एक हिस्सा माना जा रहा है. बता दें कि तौसीफ बादशाह एक खूंखार सुपारी किलर है. जिसके साथ इस वारदात में चार अपराधी शामिल थे जिसमें अजीब मलिक मुस्तकीम सोनू एवं बलवंत शामिल है. जिसमें बादशाह सहित तीन फुलवारी शरीफ तो दो बक्सर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि तौसीफ की मां जहां एक शिक्षिका है वही उसके पिता एक कारोबारी है.

यह पूरी वारदात पारस अस्पताल के कमरा संख्या 209 में घटी. जो कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल है. वही एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर तो तौसीफ बादशाह की चंदन मिश्रा से अदावत क्या थी ? क्या वह गैंगवार में का एक हिस्सा है या सुपारी किलिंग ? यह तो अभी तक एक यक्ष सवाल बना हुआ है. अगर इसे सुपारी किलिंग माना जाए तो आखिर किस गैंग ने यह सुपारी दी, यह सब तो जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस कुछ अपराधियों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ कर रही है. इस वारदात में तौसीफ का अपना चेहरा कैमरे के सामने चमकाना और चेहरे पर खौफ का तनिक भी शिकन नहीं होना फिर हत्या के बाद आराम से टहलते हुए अस्पताल से बाहर निकलना और दो बाइक पर पांचो अपराधियों का पिस्तौल लहराते हुए खुशी में वहां से निकलना आम लोगों को खौफ जदा करने के लिए काफी है.

![]()

