बिहार को बनाएगेॅ देश की आर्थिक राजधानी : श्रवण कुमार

बिहार को बनाएगेॅ देश की आर्थिक राजधानी : श्रवण कुमार

DELHI DESK –  दिल्ली स्थित बिहार निवास में बिहार सरकार के कद्दावर नेता ग्रामीण विकास मंत्री एवं यूपी के प्रभारी श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता मे जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की आगामी रणनीति पर मंथन किया. बैठक की अगुवाई जदयू उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जदयू के प्रदेश महासचिव राजेश सिंह (बलिया), ने कहा कि आगामी बिहार चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तरप्रदेश के हर विधान से सौ सक्रिय सदस्य /नेता एंव पदाधिकारी बिहार के अलग अलग जिलो मे संपूर्ण चुनाव तक प्रवास करेंगे और नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बना कर ही वापस लौटेंगे.

 

Add

आगामी उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनाव के संदर्भ मे भी मंत्री एंव प्रभारी श्रवण कुमार ने विशेष दिशानिर्देश दिए. अपने संबोधन मे श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार को लालू ने बीमारु और पिछड़ेपन के चरम सीमा पर लाकर खडा कर दिया था. आज नीतीश के नेतृत्व मे हम सब ने नये और ऊर्जावान बिहार का निर्माण कर नित नये प्रगतिशील बिहार की आधारशिला रखा है. जिसे देखकर लालू परेशान है. मगर अफसोस कि अब जनता को उनसे व उनके जातिवादी पार्टी के कुकर्मो से नफरत हो गई है.

आने वाले चुनाव मे जनता इनकी पार्टी का जमानत जब्त करा कर इनकी पार्टी को बिहार से भगाने का काम करेगी. इस अवसर पर दक्षिण भारत से पधारे सक्रिय कार्यकर्ता रॉयल मुर्गेश, मुथु कुमार, ए वी मनी, वी कामराज, लक्ष्मी सालार, तन्नैय्या, ए राजा, टी नायडू , के सरस्वती, विक्की कामराज, रजनीश पट्टैया, हरि तनैय्या, दिनेश कट्प्पा, उमानाथ, एंव सैकडो की संख्या में कई प्रदेश से कार्य कर्ता उपस्थित रहे.

Loading

67
E-paper