
CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, SFC, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पैक्स अध्यक्षों तथा मिलरों के साथ खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में पैक्सों द्वारा अधिप्राप्ति किए गए धान का जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्देश दिया गया कि उसना एवं अरवा चावल की निर्धारित मात्रा में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं करते हुए उसना एवं अरवा CMR को निश्चित रूप से 30 जुलाई तक संबंधित पैक्स अध्यक्ष/व्यापार मंडल तथा मिलर आपूर्त्ति करना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि निर्धारित मात्रा की आपूर्त्ति नहीं किए जाने पर संबंधित पैक्स/व्यापार मंडल तथा मिलर के विरुद्ध निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. संदर्भित कार्य का पूर्ण पर्यवेक्षण जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी करेंगे. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा आज की बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पैक्स अध्यक्ष/व्यापार मंडल/मिलर से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया तथा उक्त बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सम्बन्धित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया.

![]()

