आईएमए सारण के प्रेसिडेंट बने डॉक्टर दीपक ; दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने ग्रहण की सदस्यता

Chhapra Desk – आईएमए के सारण जिलाध्यक्ष के पद पर छपरा सदर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार का मनोनयन किया गया है. यह प्रभार उन्होंने पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर एस के सिंह से प्राप्त किया है. इस अवसर पर उन्हे उन्हें आईएमए का मेडल वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर मेजर मधुकर के द्वारा प्रदान किया गया. मौके पर मौजूद छपरा विधायक डॉ सीन गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने डॉक्टर दीपक को फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी.

इस मौके पर आईएमए के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ कुमार ने कहा कि वह आई एम ए के चिकित्सकों एवं चिकित्सा समाज के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे. इस मौके पर करीब 2 दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने आईएमए सारण की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें शहर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार यादव, डॉक्टर अपूर्व आनंद, डॉ राजन कुमार, डॉ अभिजीत कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ सुरुतिका भगत, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ श्रद्धा रंजन, डॉ वीणा भारती, डॉ रंजितेश कुमार, डॉ अविनाश कुमार, डॉ प्रत्युष रंजन सहित अन्य चिकित्सक शामिल हैं.

इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर आई एम ए के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर तौसीफ मुज्तबा, एग्जीक्यूटिव कमेटी सदस्य डॉ मकेश्वर चौधरी, डॉक्टर सुरेंद्र महतो, डॉ विद्या भारती, डॉ एसएस प्रसाद, डॉ अर्जुन कुमार सहित आई एम ए के अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़