Gaya Desk – गया महानगर विकास संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय भुसंडा मेला ग्राउंड में मानपुर क्षेत्र के वार्ड नंबर 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53 के प्रस्तावित, लंबित एवं मांग किए गए प्रमुख योजनाएं को कार्यान्वयन कराने हेतु सामूहिक संघर्ष चलाने का आह्वान किया गया हैं.संघर्ष समिति द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुशार केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवम् नगर सरकार के प्रमुख योजनाओं में विश्व प्रसिद्ध सीताकुंड मंदिर को रामायण सर्किट से जोड़ने तथा विष्णुपद से सीताकुंड के बीच फल्गु नदी पर लक्ष्मणझूला के तर्ज पर पुल का निर्माण, भूसंडा मेला ग्राउंड में स्टेडियम के लिए अधिग्रहित 13 एकड़ जमीन में स्टेडियम का निर्माण कराने,रसलपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में अविलंब गया गौशाला स्थित स्टैंड को स्थानांतरित करने, मानपुर, ईश्वर चौधरी हॉल्ट, बंधुआ रेलवे स्टेशन को विकसित करने, हैंडलूम टेक्सटाइल्स पार्क,छात्राओं के लिय मॉडल इंटर, डिग्री कॉलेज खोलने, मानपुर अंचल कार्यालय परिसर स्थित अस्पताल एवम् अवगिल्ला स्थित देशी अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनवाने, सिक्स लेन पुल से मेहता पेट्रोल पंप तक फ्लाई ओवर का निर्माण, सहित कई मांगों पर विस्तृत चर्चा कर संघर्ष का रूप _ रेखा तैयार किया गया हैं संघर्ष समिति को स्थानीय छात्र, नौजवानों का भुसंदा स्टेडियम निर्माण के लिए जबरदस्त सहयोग देते हुए सैकड़ों की संख्या में शामिल हो कर आवाज बुलंद किए.
इस कार्यक्रम में महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, प्रो दीनानाथ प्रभारी प्राचार्य जगजीवन कॉलेज, राम नरेश सिंह पयोद पूर्व प्रधानाचार्य, तारकेश्वर नाथ, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश बुनकर संघ, विनोद कुमार, सरयू पासवान, मो मोजिब अंसारी, उपेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार बीरू, शंभू शरण सिंह, मदन सिंह, सुबोध शर्मा, श्रीकांत शर्मा, अमरजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, सत्यम कुमार, विकास कुमार,प्रो बल्लभ कुमार वर्मा, डॉ मदन कुमार सिन्हा, अंकित कुमार, अर्पित कुमार छोटू, बिगन मांझी, रामचंद्र स्वर्णकार, संजय कुमार शर्मा, धनंजय शर्मा, बीरेंद्र शर्मा, आदि ने एक स्वर में कहा कग विगत 150 वर्षो से सलेमपुर से अलीपुर तक का सम्पूर्ण मानपुर इलाका नगर क्षेत्र में होने के बाद भी काफी उपेक्षित है, सलेमपुर, बहोराबिघा,भुसंड, स्वामी सहजानंद नगर, नौरंगा, जगदीशपुर, गांधी नगर, पेहानी, कुकरा, अलीपुर मोहल्ला का विकास ग्रामीण क्षेत्रों से भी धीमी है, तो दूसरी ओर केंद्र, राज्य एवम् नगर सरकार के कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लंबित है, जिसे कार्यान्वयन कराने हेतु दल के दायरे से बाहर निकल कर सभी लोगो को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डो के लिए बने पंद्रह सूत्री नोटिस को घर, घर वितरित कर फरवरी के दूसरे सप्ताह में सलेमपुर से अलीपुर तक विकास संघर्ष यात्रा निकाला जाएगा तथा दस प्रमुख जगहों पर सभा आयोजित होगा.
साभार : धीरज गुप्ता