Gaya Desk – गया के दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के बायोइन्फरमेटिक्स विभाग द्वारा विवि के विद्यार्थियों के लिए ‘क्विज़-ओ-पीडिया’ नामी अंतर-विभागीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभाग ने इस कार्यक्रम का आयोजन विवि के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के द्वारा छात्र केंद्रित गतिविधियों को आयोजित करने के लिए विभाग समिति को दिए गए सुझाव के अनुसार किया था. कुलपित के परामर्श पर कार्यक्रम का आयोजन विभाग अध्यक्ष एवं सह-प्राध्यापक डॉ आशीष शंकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम का सचांलन विभाग के प्राध्यापकगण डॉ अजय कुमार सिंह (सह प्राध्यापक) एवं डॉ विजय कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक) ने किया जबकि इसका औपचारिक उद्घाटन बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो दुर्ग विजय सिंह ने किया है. इस अवसर पर प्रो उमेश कुमार सिंह (प्रॉक्टर), प्रो आतिश पाराशर (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर), प्रो राम कुमार (डीन, एसईबीईएस), प्रो. आरएस राठौर, डॉ कृष्ण कुमार ओझा, डॉ दुर्ग विजय सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ अमृता श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
क्विज-ओ-पीडिया ” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को दो राउंड में आयोजित किया गया है. पहले राउंड का संचालन छात्र समन्वयक आशीष प्रतिम महंत द्वारा किया गया था, जिसमें विभिन्न विभागों की 18 टीमों प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागियों के साथ ने भाग लिया था. शिक्षक समन्वयकों द्वारा आयोजित 5 राउंड के बाद अंतिम दौर के लिए उच्चतम स्कोर वाली 6 टीमों ने क्वालीफाई किया है. इस कार्यक्रम को पारदर्शी और पारदर्शी बनाने के लिए बायोइन्फरमेटिक्स विभाग के किसी भी छात्र ने इसमें भाग नहीं लिया है.
शिवम कुमार और जितेंद्र कुमार (राजनीति विज्ञान विभाग) प्रतियोगिता के विजेता बने और उन्हें आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है. रनरअप (उपविजेता) का पुरस्कार हरिओम कुमार वर्मा और अभिनव मयंक (जीवन विज्ञान विभाग) को मिला है. वहीं दर्शकों के रूप में विभिन्न विभागों से मौजूद विद्यार्थियों को भी ऑन-दी-स्पॉट जवाब देने के लिए उपहार दिए गए.इसक्काषर्यक्रम की शुरुवात में विभाग के विद्यार्थी श्री एच किरण ने स्वागत भाषण दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अन्वेषा ढाल सामंत ने प्रस्तुत किया गया है.
साभार – धीरज गुप्ता