छपरा के मशरक में अनियंत्रित कार ने हाथी को मारी जोरदार टक्कर ; हाथी घायल, महावत पटना रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक-तरैया मुख्य पथ पर मशरक रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित कार ने हाथी को ही जोरदार टक्कर मार दी. जिससे हाथी पीछे कार पर गिर घायल हो गया. वही महावत भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां उसकी नाजुक स्थिति देख चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस दुर्घटना में हाथी और महावत दोनो घायल हो गए. वही मारूति कार पर हाथी के गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गया.

वहीं घटना के बाद लोगों के पहुंचने से पहले ही कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. जबकि घायल हाथी के महावत को घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल हाथी के महावत की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ गांव निवासी आलम खान के रुप में हुई है. वही हाथी मालिक की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोन्धानी गांव के रामजी सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह बताये गये हैं.

घटना में हाथी मालिक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि महावत हाथी लेकर तरैया गया था. वहां से वापस लौटने के क्रम में अनियंत्रित मारूति कार ने जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया. वही घायल हाथी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे महावत के साथ इलाज के लिए ले जाया गया. क्षतिग्रस्त कार किसी अरविंद कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़