छपरा के मशरक में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत ; परिजनो में मचा कोहराम

Chhapra Desk-  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध का इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत वृद्ध मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव निवासी स्व धनेश्वर सिंह का 75 वर्षीय पुत्र रामदेव सिंह बताये जाते है. जो अपने भतीजा नीरज कुमार सिंह के साथ बहरौली बाजार से घर लौट रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक ने धक्का मार दिया. रामदेव सिंह एवं उनका भतीजा नीरज कुमार सिंह 38 पिता वकिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलो को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से चिकित्सक ने घायल रामदेव सिंह की हालत नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था. जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान घायल रामदेव सिंह की मौत हो गयी. उनके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक को तीन पुत्र अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, बिनोद सिंह हैं. शव को गांव के श्मशान घाट पर पुत्र अनिल कुमार सिंह ने मुखाग्नि दी.

Loading

Accident E-paper