Chhapra Desk – सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर पंचायत में चुनाव के अंतिम दौर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जर्बदस्त मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए.इस दौरान दो राउंड फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही हैं. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में चल रहा है. घायलों में मनोज सिंह,अरूण सिंह सहित अन्य शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार किशुनपुर के हरपुर,बेलकुंडा तथा जूरन छपरा बूथों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट- पत्थर भी चले. आधा घंटा तक बूथ रणक्षेत्र में तब्दील रहा. घटना की जानकारी होने पर एसपी संतोष कुमार भी जलालपुर पहुंच गए तथा घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष से जानकारी भी ली. आनन-फानन में पंचायत तथा अस्पताल में पुलिस की तैनाती की गई हैं. पुलिस सभी स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस एक पक्ष को समझाने का प्रयास कर रही है.