छपरा में ताड़ी बेचने वालों ने मशरक-सिवान एसएच 73 जाम कर किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – छपरा में ताड़ी बेचने वालों ने मशरक-सिवान एसएच 73 जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान एसएच 73 को अवरुद्ध कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही मशरक  थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाना बुझाना प्रारंभ किया. वहीं बस्तीवालों वालो ने बताया कि सरकार ने ताड़ी पर बंदिश नही लगाई है. जिसकी बिक्री कर वे परिवार का भरण पोषण करते है.

जिसे लेकर तथाकथित पुलिस ने नष्ट कर रोजी रोटी छीनने का काम किया है. उन्होंने बताया कि बीती शाम उत्पाद विभाग की टीम  द्वारा बहरौली  सड़क किनारे ताड़ी बेचने को लेकर हिदायत दी थी. जिसमें कुछ ताड़ी नष्ट भी किया गया था. जिससे गुस्साए  ताड़ी विक्रेता ग्रामीण सड़क पर उतर हंगामा करने लगे.

ग्रामीणों के आक्रोश से अवरुद्ध मुख्य सड़क को चालू कराने के लिए पहुंचे मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं बहरौली मुखिया अजीत सिंह और प्रबुद्घ लोगो ने समझा बुझा कर रात तक आवागमन चालू कराया. वहीं पुलिस ने नियमानुसार सड़क किनारे ताड़ी नही बेचने की हिदायत दी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़