Chhapra Desk – छपरा जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गड़हीतीर मोहल्ला में में बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोंप जख्मी कर दिया. जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़ही डीह मोहल्ला निवासी रामकृष्ण का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है. जख्मी युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया गया.
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. जिसके कारण चाकूबाजी के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना बीती रात की बताई गई है. बताया जाता है कि राहुल अपने घर जा रहा था. इसी बीच मोहल्ला में कुछ बदमाशों ने उसे घेर कर उसके पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया.
इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि चाकूबाजी का मामला संज्ञान में है लेकिन इस मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.