छपरा में राजकीय समारोह के रुप में मनायी गई देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती ; डीएम ने किया माल्यार्पण

Chhapra Desk – भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती का आयोजन छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर राजकीय समारोह के रुप में किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

माल्यार्पण कार्यक्रम में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य व्यक्तियों के प्रसंशकों द्वारा भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की सादगी एवं आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही गई शहर के राजेंद्र महाविद्यालय से लेकर अनेक शिक्षण संस्थाओं में भी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़