छपरा में शराब धंधेबाज को पकड़ने गई पुलिस पर हमला ; एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी

Chhapra Desk – छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने के लिए पुलिस पर शराब कारोबारियों ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में गड़खा थाना के एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार छपरा से उत्पाद विभाग की टीम गड़खा थाना पुलिस को साथ लेकर गांव में छापेमारी करने गई थी. जिसमें उत्पाद विभाग से सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम सिंह व विभाग के अन्य लोग थे. वहीं साथ में गड़खा थाना से एएसआई चंदेश्वरी यादव पुलिस बल के साथ छापेमारी में गए हुए थे. टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी करने के दौरान मीठेपुर में संजय चौधरी के घर पर छापेमारी करने गई थी, जहां पर 20 लीटर शराब बरामद हुआ. वहां अभियुक्त पलंग के नीचे छुप गया था. पुलिसकर्मी जैसे ही उसे पलंग के नीचे से निकलने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच संजय चौधरी को निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी संजय चौधरी के परिजनों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

जिसमें उनका सिर फट गया. पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को गड़खा सीएचसी भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि घटना में एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में अभियुक्त शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़