छपरा में हथियार के बल पर ₹20500 नकद, मोबाइल एवं स्कूटी की लूट ; प्राथमिकी दर्ज

Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर एक युवक से ₹20500 नकद, सैमसंग का मोबाइल एवं स्कूटी लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित युवक के द्वारा रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी स्व मंसूर अहमद के पुत्र इंतखाब अहमद ने रिविलगंज थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि वह पांच दिसंबर की संध्या अपनी बहन के यहां सिवान जा रहे थे. इसी बीच रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी चिमनी के समीप बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे आगे से घेर लिया और हथियार के बल पर उसके सैमसंग का मोबाइल, ₹20500 नकद एवं स्कूटी भी लुट लिया.

जब तक वह शोर मचाता और वीआईपी चिमनी पर मौजूद कर्मी उसके पास पहुंचते तब तक अपराधी उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गये थे. इस मामले में उसकी शिकायत के बाद 6 दिसंबर को रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. लेकिन, अभी तक इस मामले में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़