छपरा में 4572 जांच से मिले 104 पॉजिटिव मरीज ; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 650

Chhapra Desk-  छपरा जिले में शनिवार को 4572 जांच से 104 पॉजिटिव मरीजों पाए गए हैं. जबकि बीते दिन 3771 जांच से 90 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. जिले में अभी भी एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 650 है. इस प्रकार 104 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब नियंत्रण में दिख रही है.

वहीं स्वस्थ होने के बाद शनिवार को भी 118 मरीज डिस्चार्ज किये गए. जिले में 650 पॉजिटिव मरीजों में से 617 लोग होम आइसोलेशन में है, जबकि 33 लोग स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. उक्त पॉजिटिव मरीजों में शहर से भी अधिकांश मरीज शामिल है. इस प्रकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा था. लेकिन इधर सावली के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, जबकि प्रतिदिन लगभग 4000 से 5000 मरीजों का जांच किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Loading

E-paper Health