छपरा शहर में 40 प्रतिशत विद्युत उपभोगताओ के घर व प्रतिष्ठान मूं लगा प्रीपेड स्मार्ट मीटर

Chhapra Desk-  छपरा शहर में विद्युत विभाग के द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य काफी तीव्र गति से किया जा रहा है. अब तक जिले में 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं के घरों एवं प्रतिष्ठानों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर मीटर लगाया जा चुका है. वहीं नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि छपरा शहर में 22 हज़ार बिजली उपभोगताओ को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने हेतु सर्वे कर लिया गया है. जिसमें अभी तक पूरे शहर में करीब 14500 मीटर लगाये जा चुके हैं. इस दौरान उनके द्वारा सहायक विद्युत अभियंता रजत कुमार एवं कनीय विद्युत अभियंता के साथ हथुआ मार्केट में स्मार्ट मीटर का भौतिक सत्यापन किया गया तथा उपभोक्ताओं से उनकी राय जानी गई तो उन्होंने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से लोग बिजली की बचत के लिए प्रेरित हो रहे हैं. बिजली बिल जमा करने की लंबी कतारो से बच रहे हैं एवं पारदर्शी दैनिक खपत को बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप्प पर देख पाते हैं. स्मार्ट मीटर से बिजली बिल की गड़बड़ी समाप्त हो गयी है. इधर और अभियंताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने की अन्य व्यवसायियों से अपील भी की गई. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 655 विद्युत उपभोगताओ का मीटर खराब व पुराना काला मीटर है, वैसे उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर बदलने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है.

वहीं जिन उपभोगताओ का मासिक ऊर्जा खपत काफी कम है, उनके भी मीटर की जांच की जा रही है. अगर उनके मीटर में त्रुटि पाई गई तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

बकाया वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान

बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है. बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी जारी है. विद्युत सहायक अभियंता रजत कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बिजली बिल के दो दर्जन बकायदारो का कनेक्शन भी काटा गया है. वहीं इस माह कुल 286 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया है. 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया है. कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, घरों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें. उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. जल्द ही उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है, उनके द्वारा बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा.

Loading

E-paper