Chhapra Desk – देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई पर केरला एवं नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. अवसर था देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137वीं जयंती का. शहर के दहियावां निवासी कांग्रेसी नेता अनिल सिंह के आवास पर आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर उन्होंने डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने सरकार की नीतियों को गलत बताया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
उन्होंने पेट्रोल डीजल रसोई गैस से लेकर सरसों तेल एवं खाद्य पदार्थों की बढ़ रही कीमतों पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार महंगाई पर लगाम लगा पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. वही तीन कृषि बिल पर उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने पहले ही इसे ध्वनि मत से पारित करा दिया था. जबकि विपक्ष की एक भी नहीं सुनी गई और लगातार 1 वर्ष तक किसानों के आंदोलन के बाद सरकार ने अपना रुख बदला और बैकफुट पर आ गई.
तीन कृषि बिल को समाप्त करने की घोषणा करनी पड़ी, जोकि सरकार की दूरदर्शिता के अभाव को दर्शाता है. इस मौके पर पूर्व मंत्री नगेंद्र सिंह, लालगंज से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एजाज खान, अशोक कुमार सिंह अधिवक्ता, सुभाष सिंह, सुमित कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.