धर्मांतरण हिंदुत्व पर खतरा तो लव जिहाद अभिशाप है : विश्व हिंदू परिषद

Chhapra Desk- विश्व हिंदू परिषद के तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक का समापन रविवार को छपरा शहर के दहियावां टोला स्थित पानी टंकी मोहल्ला निवासी जिलाध्यक्ष सुमित कुमार के आवास पर आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों ने ऑनलाइन जुड़कर बैठक को संबोधित किया. इस दौरान देश के विभिन्न गंभीर मुद्दों पर सभी ने अपने अपने विचार रखे. प्रांत स्तरीय इस बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे ने देश में तेजी से हो रहे धर्मांतरण पर अपनी चिंता जताई. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील किया कि ऐसा करने से रोकने के लिए वह आगे आएं. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सभी सरकारों से मांग करता है कि वह मंदिरों को अपने नियंत्रण में से मुक्त करें. ताकि, मंदिर में जमा होने वाली राशि से पिछड़े हिंदुओं के लिए कल्यानार्थ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके. इस अवसर पर केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य जगन्नाथ शाही और क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने भी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन संबोधित किया. अपने संबोधन में उन लोगों ने तेजी से बढ़ रहे लव जिहाद, धर्म रक्षा निधि समर्पण, गो रक्षा संगठन के भौगोलिक विस्तार आदि मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि लव जिहाद एक अभिशाप है, जो हमारे धर्म और संस्कृति को क्षति पहुंचा रहा है.

किसी भी स्तर पर जाकर इसे रोकने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की गई. इस मौके पर संगठन के विस्तार की भी चर्चा की गई. इस अवसर पर बैठक के समापन पर जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया. वही प्रांतीय कार्य समिति के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत मंत्री राजकिशोर, धर्म प्रचार विभाग के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ अधिवक्ता शंभू प्रसाद सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह डॉक्टर सरोज कुमार सिंह एवं बजरंग दल से लक्ष्मी गुप्ता धनंजय कुमार सहित तीनों जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक के उपरांत विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया.

Loading

E-paper