Chhapra Desk – नक्सलियों के द्वारा शनिवार को भारत बंद के आह्वान को देखते हुए छपरा जंक्शन पर विशेष चौकसी बरती गई. इस दौरान जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय के द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर डॉग स्क्वायड की मदद से छपरा जंक्शन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई. इस दौरान टीम के द्वारा छपरा जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, यार्ड, वाशिंग पीट, सर्कुलेटिंग एरिया की निगरानी की गई. इस दौरान छपरा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों एवं यात्रियों के सामानों की डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराई गई. इस दौरान छपरा जंक्शन के पूर्वी ढाला से लेकर पश्चिमी ढाला तक डॉग स्क्वायड की टीम रेलवे लाइन पर भी निगरानी की जा रही थी.
ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके. इस दौरान जीआरपी प्रभारी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि नक्सलियों के भारत बंद के आह्वान को देखते हुए उन्हें रेलवे के तरफ से विशेष चौकसी का आदेश प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में छपरा जंक्शन एवं रेलवे लाइन के चप्पे-चप्पे की जांच डॉग स्क्वायड की मदद से की गई. हालांकि इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है.