नगर निकाय चुनाव में दावेदारी पेश करेगा वैश्य समाज : वीरेंद्र सह मुखिया

Chhapra Desk – सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा की एक बैठक शहर के साहेबगंज स्थित एक विवाह भवन में आहूत की गई. बैठक में कोविड प्रोटोकॉल के साथ समाज के सभी सदस्यों ने भाग लिया तथा संगठन की एकता पर बल दिया. उक्त बैठक में आगामी नगर निगम के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया और साथ ही दावेदारी के लिए भी आवाज बुलंद किया गया. जिसमें सभी सम्मानित वैश्य नेताओं ने अपने- अपने विचार प्रकट किए तथा उन्होंने निर्णय लिया कि एक कोर कमेटी बनाकर सर्वसम्मति से वैश्य समाज अपनी प्रत्याशी उतारेगी. सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि वैश्य समाज एक मत से मेयर व उप मेयर सहित अन्य सभी पदों के लिए भी दावेदारी पेश करेगा.

बैठक में वैश्य समाज के महासचिव छठी लाल साह, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, प्रो सिया शरण प्रसाद, प्रोफेसर डॉक्टर इंद्रकांत विश्वकर्मा, डॉ अशोक कुमार कुशवाहा, अधिवक्ता चंद्र भूषण पंडित, शशि भूषण गुप्ता, अरुण गुप्ता, जयचंद प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णो, अरुण कुमार ब्याहुत, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश नाथ, राजेश बम, प्रभाकर गुप्ता दीपू कुमार जयप्रकाश गुप्ता श्याम सुंदर प्रसाद राजेश डावर पंकज गुप्ता बबलू गुप्ता देवेंद्र प्रसाद अनिल प्रसाद, अजय कुमार, चंदन कुमार, कन्हैया कुमार, आरएन साह, कुमार गौरव आदि उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़