बिग ब्रेकिंग : छपरा में कोरोना एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार ; 06 नये पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 14

Chhapra Desk जिले में कोरोना एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दिया है. जिले में तीसरी लहर के दस्तक के बाद फिर 06 नये मरीजों की पहचान हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 तक पहुंच गई है. इस प्रकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता नजर आ रहा है. पॉजिटिव नये मरीजों में सभी सोनपुर अनुमंडल के है. जिसमें एक चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है. इस प्रकार जिले में अब तक स्वास्थ्य विभाग के 2 चिकित्सक कोरोनावायरस चुके हैं. जिसके कारण स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

जिले में लगातार दूसरे दिन भी तीन पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें छपरा मंडल कारा के एक चिकित्सक के साथ सोनपुर अनुमंडल अस्पताल की एक जीएनएम नर्स एवं एक स्वीपर शामिल है.

बता दें कि जिले में 31 दिसंबर को पांच पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी. जिसमें चार मरीज सोनपुर क्षेत्र से थे. जिसमें दो स्कूली छात्र शामिल हैं. वहीं अवतार नगर थाना क्षेत्र से एक कैदी को जेल भेजे जाने के दौरान पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद 1 जनवरी को छपरा मंडल कारा के चिकित्सक एवं सोनपुर अनुमंडल अस्पताल से एक जीएनएम को भी पॉजिटिव पाया गया था. अब एक साथ 06 नये मरीजों की पहचान हुई है, जिन्हें आइसोलेट किया जा रहा है.

अब लापरवाही पड़ सकती है भारी

छपरा जिले में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. ऐसी स्थिति में लापरवाही सभी के लिए भारी पड़ सकती है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा मास्क जांच अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. लेकिन, अभी भी जिले के 95% लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक पाना स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के लिए काफी मुश्किल साबित होगा और यह सिलसिला एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ ले जाएगा.

वैसे देश के अनेक राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति जारी है और अन्य जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. अगर अब भी सारण वासी नहीं समझे तो यहां भी वैसी स्थिति की पुनरावृति हो सकती है इसलिए मास्क पहनना सभी के लिए अति आवश्यक है.

Loading

E-paper Health Social ब्रेकिंग न्यूज़