बेहतर कार्य के लिए छपरा जंक्शन के जीआरपी प्रभारी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत दर्जनभर पुलिसकर्मियों को रेलवे ने नकद पुरस्कार से किया सम्मानित

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बेहतर कार्य कर रहे जीआरपी एवं आरपीएफ के प्रभारी समेत दर्जनभर पुलिसकर्मियों को रेलवे के द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बताते चलें की विगत 30 अक्टूबर को जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय एवं कचहरी स्टेशन जीआरपी प्रभारी देवेंद्र कुमार के द्वारा टीम बनाकर कचहरी स्टेशन से नशा खुरानी गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

जिनके पास से विभिन्न ट्रेनों से चोरी की गई 31 मोबाइल, दो लैपटॉप के साथ एक चाकू एवं नशे की 60 गोलियां बरामद की गई थी. छापेमारी टीम में उनके साथ जंक्शन से सनि संजय कुमार राय, अमित गुंजन, अरविंद कुमार, अबू फरहान गफ्फार, मृत्युंजय कुमार यादव, अक्षिय कुमार शामिल रहे. टीम की इस सफलता पर रेलवे के द्वारा उनका हौशला अफ्जाई करते हुए उन्हें सामूहिक रूप से ₹20000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है.

वहीं बीते दिन छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय के द्वारा दो ट्राली बैग से 20 किलो गांजा बरामद किया गया था. जिसकी कुल कीमत ₹4 लाख आंकी गई थी. दोनों बैग को आरपीएफ के द्वारा लावारिस स्थिति में शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या B2 के बर्थ संख्या 9 के नीचे से बरामद किया गया था. उक्त मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

उक्त अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री राय के साथ सहायक उपनिरीक्षक अखिलेश्वर सिंह, विजय रंजन मिश्र, हेड कांस्टेबल राज किशोर सिंह, राजेश कुमार सिंह प्रथम, शिव प्रकाश, सीआईबी से उनि संजय कुमार राय एवं टास्क टीम इंचार्ज आबू फरहान गफ्फार शामिल थे. टीम की सफलता पर रेलवे के द्वारा संयुक्त रूप से ₹10000 का नकद पुरस्कार दिया गया है. वाराणसी रेलवे मंडल द्वारा नगद पुरस्कार प्राप्त किए जाने के बाद में छपरा जंक्शन पर सभी में खुशी की लहर देखी गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़