सांसद एवं विधायक ने स्वास्थ्य कैंप का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Chhapra Desk – महाराजगंज सांसद जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल एवं छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा शनिवार को शहर के दहियावां स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल में दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन किया. स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सांसद एवं विधायक ने कहा कि मेदांता सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, पटना की प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक डॉक्टर श्रद्धा रंजन के इस स्वास्थ्य कैंप से निश्चित तौर पर जिले के संबंधित मरीजों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अगर डॉ श्रद्धा रंजन के द्वारा मेदांता की तरफ से जिले में कभी-कभी कैंप लगाया जाए तो जिले के कार्डिक मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और जांच और उपचार के लिए बार-बार पटना नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें छपरा में ही परामर्श और चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध हो सकेगा. इस दौरान उनके द्वारा कैंप लगाकर दर्जनो मरीजों का उपचार किया गया. इस अवसर पर मेदांता सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे, जिनकी देखरेख में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह दिया गया.

इस मौके पर सांसद एवं विधायक के साथ लाइफ केयर नर्सिंग होम संचालक दंपति डॉक्टर बीके श्रीवास्तव डॉक्टर, अमिता श्रीवास्तव सहित शहर के अनेक चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़