Chhapra Desk- सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत हराजी गांव में बीती देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से दो झोंपड़ीनुमा मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण घर में रखे करीब ₹2 लाख नकद समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं दोनो घर में बंधे तीन बकरी एवं एक दर्जन मुर्गियों की भी झुलस कर मौत हो गई. गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद चापाकल की मदद से आग पर काबू पाया. तब तक सब कुछ जल चुका था. उक्त झोंपड़ी स्थानीय निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र चौधरी उर्फ विरदन चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी एवं उनके पुत्र जितेंद्र की बताई गई है. इस दौरान आग लगने के कारण उनकी 11 वर्षीय नतिनी सरस्वती कुमारी भी झुलसकर घायल हो गई. वहीं दोनो घर में बंधे तीन बकरी एवं करीब एक दर्जन मुर्गियों की झुलसकर मौत हो गई. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है. इस दौरान पीड़ित गृह स्वामी पार्वती देवी एवं जितेंद्र चौधरी ने बताया कि वह रात्रि में हुई थी. तभी देखा की झोपड़ी में अचानक आग लग गई है. जिसके बाद वह शोर मचाते हुए वहां सो रही अपनी नतिनी सरस्वती को उठाया और झोपड़ी से निकलने के क्रम में उसकी नतिनी झुलस गई.
वहीं वह भी आंशिक रूप से झुलसी, जबकि घर में बंधे एक बकरी और उसके दो बच्चों के साथ एक दर्जन मुर्गियों को बचाया नहीं जा सका और सभी की मौत झुलसकर हो गई. उन्होंने बताया कि वह अपना घर बनाने के लिए ₹2 लाख घर के बॉक्स में रखी थी, जिसमें से अभी बालू और गिट्टी खरीदा गया था और शेष रुपये रखे हुए थे, जो कि अगलगी के कारण जलकर नष्ट हो गए. वहीं घर में रखें साइकिल एवं अनाज समेत सभी सामान जलकर स्वाहा हो गए. इस सूचना के बाद गांव वालों के द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय थाना और सीओ को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब पीड़ित परिवार की निगाहें सरकारी मुआवजा पर टिकी हुई है.