हलचल विशेष : अब सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि ‘शराब नहीं पियेंगे न हीं पीने देंगे’ की लेंगे शपथ ; शपथ पत्र पर करना होगा हस्ताक्षर

Chhapra Desk- सारण में सातवां चरण का नामांकन चल रहा है. तीन चरणों का चुनाव बाकी है. 12 दिसंबर को पंचायत चुनाव समाप्त हो जायेगा. उसके बाद पद का शपथ ग्रहण नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि लेंगे. इस बीच शराबबंदी पर सरकार सख्त हो गई है. लिहाजा मधनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र जारी कर पंचायती राज संस्था के नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को मधनिषेध का शपथ दिलाने की अपील किया है. यह पत्र बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया है. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पंचायत चुनाव 12 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. पंचायत चुनाव के बाद निर्वाचित जन प्रतिनिधि पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे.

शपथ के साथ नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को मधनिषेध का भी शपथ को जरुरी बताया गया है. अनुरोध किया गया है कि पद की शपथ के साथ आजीवन शराब का सेवन नहीं करने एवं दूसरे को शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई जाये. इसके लिए जनप्रतिनिधियों को अब शपथ पत्र भी भरना है. जिसमें वह हस्ताक्षर कर देंगे कि “मैं शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करुंगा.”

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़