Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर प्रखंड के सिरसा बल्ली गांव में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकाली गई. शोभायात्रा में महिलाएं लाल और पीले परिधानों में सुशोभित होकर जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए गंडकी नदी तट पर पहुंचे जहां ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में गंगाजल भरवाया. पुनः कलश यात्रा विभिन्न गांव होते हुए मंडप स्थल पहुंचा, जहां 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ किया गया.
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे महामंत्र के जाप से आसपास गांव के माहौल भक्तिमय हो गया. मौके पर सुरेश कुमार सिंह रविंदर सिंह अनुराग कुमार अंशु कुमार योगेंद्र प्रसाद यादव दिलीप सिंह रंजन कुमार धीरेंद्र सिंह उदय राज विजय कुमार सुरेश कुमार सिंह, रविंदर सिंह, अनुराग कुमार, अंशु कुमार, योगेंद्र प्रसाद यादव, दिलीप सिंह, रंजन कुमार, धीरेंद्र सिंह, उदय राज, विजय कुमार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे .