
CHHAPRA DESK – सहायक निदेशक, (नियोजन) अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा के द्वारा BSDC मढ़ौरा (Block Campus) में 28 जुलाई को नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा. इस नियोजन कैम्प में M/S Retrofit Technology Private Limited के द्वारा चेन्नई, बैंगलोर, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार जॉब लोकेशन के लिए रिक्त 30 पद के लिये पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक होगा. वेतन ₹21,000/- दिया जाएगा.

नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन nsc.gov.in पर हो. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे. नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.
रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

![]()

