अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; दोनों परिवार में मातम

अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; दोनों परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –    सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादथों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. महिला की मौत जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हुई है, वहीं युवक की मौत मोटर पंप स्टार्ट करने के दौरान करंट लगने से हुई है. जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत परसाखान गांव के समीप तेज गति से जा रहे अज्ञात ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के परसाखान गांव निवासी सुशील सिंह की 38 वर्षीय पत्नी मीनू देवी बताई गई है. बताया जा रहा है कि वह घर के समीप सड़क किनारे से कहीं जा रही थी उसी बीच तेज गति से जा रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके बाद घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. जबकि, दूसरी घटना जिले के परसा वाला क्षेत्र से सामने आई है, जहां घर में मोटर पंप चलाने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत मौके पर हो गई.

मृत युवक जिले के परसा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी चितरंजन सिंह का 33 वर्षीय पुत्र चंचल कुमार सिंह बताया गया है. उसे मृत पाकर घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. उस दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह कपड़ा धोने के लिए मोटर पंप चलाने गया था, जहां पंप के कटे तार के संपर्क में आने के कारण उसे करंट का तेज झटका लगा और वहीं पर उसकी मौत हो गई है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़