सारण के किसी भी कोने में है बिजली की कोई समस्या, तो करें इन नंबरों पर फोन ; विद्युत विभाग ने जारी किया फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर

सारण के किसी भी कोने में है बिजली की कोई समस्या, तो करें इन नंबरों पर फोन ; विद्युत विभाग ने जारी किया फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर

 

CHHAPRA DESK –  आप सारण जिले के किसी भी गांव में रहते हैं और बिजली से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो गई तो आप निम्न नंबरों पर फोन कर सकते हैं. इसके लिए विभाग के द्वारा छपरा के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र तथा सभी गांव के लिए फ्यूज कॉल सेंटर का नंबर जारी किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, छपरा (पश्चिमी) एवं छपरा (पूर्वी) में उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस नंबर पर उपभोक्ता अपने विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं. जिसका निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किया जायेगा. इस नंबर पर 24 घण्टे कर्मी कार्यरत रहेंगे और शिकायत दर्ज कर संबंधित कर्मी को अवगत कराकर इसका ससमय निराकरण करायेंगे. सभी उपभोक्ता किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में इन मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Add

फ्यूज कॉल सेन्टर :

छपरा (पश्चिमी) – 9264456408 / 9262398776
छपरा (पूर्वी) – 9264456409

विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों के नंबर :

इसके अतिरिक्त सारण जिला अन्तर्गत विद्युत शक्ति उपकेन्द्रों के नंबर निम्न हैं.

1- राजेन्द्र सरोवर – 7638800243
2- सर्किल – 9262994769
3- तेलपा – 7763815369
4- ब्रहमपुर- 9031658440
5- गरखा – 7763815374
6- मुरा – 9264443780
7- प्रभुनाथ नगर – 7763815372
8- डोरीगंज – 9262793172
9- रिविलगंज -7070995676
10- एकमा- 7763815401


11- कोहरा बाजार – 9264190848
12- मांझी – 7368800242
13- हरपुर – 9264443779
14- कोल्हुआ – 7763815379
15- चतरा -9262793171
16- लहलादपुर-9264443778
17- नगरा- 926279317
18- दिघवारा- 7763815377
19- अकिलपुर-9262296170
20- शीतलपुर-7763815375
21- दरियापुर-7763815376
22- डेरनी-9262296171


23- मागरपाल-9031043773
24- नयागांव-6287742851
25- सोनपुर-7763815489
26- जैतिया-9264440852
27- परसा-7763815378
28- परसौना-9031028995
29- भेल्दी-9262892557
30- मकेर-9262296173
31- अमनौर- 7763818423


32- रसुलपुर-9031658439
33- मशरक-7763815380
34- पानापुर-7763815381
35- तरैया-7763819371
36- उसरी बाजार-9262296172ऊ
37- मढौरा-7763815370
38- पोझी कपुर-6287395668
39- गौरा-9031689992
40- ईशुआपुर-9264190841
41- छपिया-7763818721

Loading

67
E-paper