CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्हनपुर गांव में बीती रात अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण विस्फोट हो गया. इस धमाका में पटाखा बना रहे दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये थे, जिसमें एक युवक की मौत देर रात उपचार के दौरान हो गई. जबकि दूसरे को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस, एसडीपीओ नरेश पासवान, एसडीओ निधि राज एसपी डॉक्टर कुमार आशीष व मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल प्रारंभ की जहां से कुछ पटाखे व बारूद भी जब्त किए गए हैं.

वही दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस धमाके में मृत युवक की पहचान जिले के खैरा थाना अंतर्गत बलडीहा, खोदाई बाग गांव निवासी मोहम्मद सुल्तान के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साकिम के रूप में की गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी साहेबजान मियां का पुत्र फिरंगी मियां के रूप में की गई है. बताते चलें कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी फिरंगी मियां के घर पर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जाता है.

बीती रात्रि वहां एक व्यक्ति के द्वारा सिगरेट का कश लगाया जा रहा था और उसी दौरान पटाखा निर्माण के दौरान धमाका हो गया. उस दौरान फिरंगी और हाकिम दोनों झुलस गये. जिसके बाद दोनों को स्थानीय किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया था. जहां उपचार के दौरान साकिम की मौत हुई है.

![]()

