सिरिसिया हाई स्कूल परिसर से एक युवक का शव बरामद होने से मची सनसनी

सिरिसिया हाई स्कूल परिसर से एक युवक का शव बरामद होने से मची सनसनी

SIKTA DESK –  बेतिया जिले के सिकटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृत युवक की पहचान बेहरा पंचायत के झुमका गांव के वार्ड नंबर 04 निवासी वाहीद जमा उर्फ लालबाबू उम्र करीब 27 वर्ष पिता खालीकु जमा के रूप में हुई है. पुलिस शव कै अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बेतिया भेज दिया है. मृतक युवक के शरीर पर पीटाई के ढेरों सारे जख्म का निशान मिलें है. जिससे पीट पीटकर कही दूसरे जगह हत्या करके और शव को विद्यालय परिसर में फेंकने का मामला प्रतीत होता है.

Add

घटना की सूचना मिलते ही नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, मैनाटांड़ पुलिस अंचल इंस्पेक्टर राजीव कुमार व सिकटा थानाध्यक्ष नीतिश कुमार मौर्य घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के शरीर के कई जगह पे, पिटाई के दाग धब्बे और बया हाथ पर दांत से काटने का निशान मिला है. घटना के बाबत मृतक के पिता खलिकू जमा व उसकी बहन से अलग अलग पुछताछ की गई है. उसके पिता ने बताया है कि रात मै बेतिया में था. वही बहन ने बताया कि रात करीब नौ बजे वह घर पर ही था.

उसने किसी साथियों से मिलने की बात बताकर घर से निकला था. सुबह में सोर शराबा हुआ की सिरिसिया हाई स्कूल के प्रांगण में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. देखने पहुंची तो वह मेरे भाई का ही शव था. घटना के बाबत जैसी मूँह वैसी बात बताई जा रही है. कुछ लोगों ने आशंका जताया है कि युवक दुष्कर्म को लेकर किसी के घर में घूसा होगा और पकड़ा गया. जिसे लेकर उसकी पीटपीटकर कर हत्या करने के बाद शव सिरिसिया हाई स्कूल के प्रांगण में फेंक दिया होगा. एसडीपीओ ने कहा कि मृतक के स्वजनों के तरफ से अभी कोई लिखित आवेदन नही मिला है. प्रशासन के द्वारा बताया गया कि हत्या के कारणों का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़