हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद ; तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार

हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद ; तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मकेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान एक हाईवा ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि मद्यनिषेध इकाई, पटना से सूचना प्राप्त कि मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारगिल पेट्रोल पम्प के सामने रोड पर अंग्रेजी शराब लदी 01 हाइवा ट्रक खड़ी है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया गया तो छापामारी के क्रम में उक्त हाइवा ट्रक को कुल-2574.72 ली० अंग्रेजी शराब के साथ जब्त कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0- 114/25 बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है.

Add

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह शराब की खेप महेश राय का है, जिसे हमलोग उसके घर पहुंचाने जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर महेश राय को उनके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में दरियापुर थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी फुलेश्वर राय का पुत्र महेश राय, परसा थाना क्षेत्र के परसादी गांव निवासी रामजी मांझी का पुत्र दीपक कुमार एवं धर्मनाथ राय का पुत्र पंकज कुमार शामिल हैं. बता दें कि गिरफ्तार शराब माफिया महेश राय के खिलाफ दरियापुर मकेर एवं खैरा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में मकेर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़