प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवती ने लगाई फांसी ; परिवार वालों ने फंदे से उतार पहुंचाया अस्पताल; प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवती ने लगाई फांसी ; परिवार वालों ने फंदे से उतार पहुंचाया अस्पताल; प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक युवती ने प्रेमी से मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान अपने कमरे में फांसी लगा ली. हालांकि कुछ देर में ही घरवालों के कमरे में पहुंचने और उसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने से उसकी जान बच गई. मिली जानकारी के अनुसार युवती ने अपने प्रेमी मिहिर पटेल को वीडियो कॉल किया. बातचीत के दौरान उसने अचानक फांसी लगाने की कोशिश की. यह देखकर माहिर ने तत्काल युवती के पिता को मोबाइल पर सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है, जल्दी बचाइए. सूचना मिलते ही परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे और उसे फंदे से नीचे उतारकर इलाज के लिए एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जान बच गई.

 

इलाज के बाद होश में आने पर युवती ने बताया कि माहिल पटेल मानसिक रूप से उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा है. इस मामले में युवती के पिता ने एकमा थाने में आवेदन देकर विष्णुपुरा गांव निवासी माहिल पटेल, बिगन प्रसाद, गोविंद प्रसाद व रामजश प्रसाद, राजन कुमार आदि पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बयान में बताया है कि जब वे माहिल के घर शिकायत करने गए, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट की. वहीं इस मामले में एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर एक आरोपित राजन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Loading

67
Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़