Chhapra Desk – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में कार हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है. बताया जाता है कि बारात जा रही स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर गढ़े में पलट गई. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के करही चंवर का बताया जा रहा है. बरात बनियापुर से एकमा जा रही थी. बारात में शामिल होने जा रहे चार युवकों को क्या पता था कि रविवार का दिन उनके जीवन का अंतिम दिन साबित होगा. चारों युवक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे. तभी उनकी कार करहीं गांव के समीप सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में पलट गई. जिससे घटना स्थल पर ही चारों युवकों की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने अंधेरे में शव को पानी से बाहर निकाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी युवक बनियापुर के सिहोरिया गांव से एकमा बारात में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर करहीं गांव के समीप पलट गई. रात के अंधेरे में उन्हें कोई बचाने वाला नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने उनकी आवाज को सुना तो वे बचाने के लिए दौड़े. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. समाचार प्रेषण तक किसी भी युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं चारो शवों की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है.